बिलासपुर शूट आउट, परिवार ने त्रस्त होकर कराई थी हत्या, शूटरों ने दिया घटना को अंजाम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बिलासपुर शूट आउट, परिवार ने त्रस्त होकर कराई थी हत्या, शूटरों ने दिया घटना को अंजाम

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Bilaspur. सकरी चौक के पास हुए शूटआउट में मारे गए संजू त्रिपाठी उर्फ़ प्राणनाथ त्रिपाठी की हत्या की विवेचना कर रही पुलिस को अब आशंका है कि इस वारदात के पीछे परिवार ही शामिल था। अब तक मिले तथ्यों ने पुलिस को यह तथ्य स्थापित करने में मदद की है कि, हत्या शूटर्स ने की थी और ये बाहर से आए थे।



संपत्ति विवाद और आशनाई का भी एंगल आया सामने 



बिलासपुर पुलिस की अब तक की विवेचना में यह तथ्य आया है कि, संजू त्रिपाठी उर्फ़ प्राणनाथ त्रिपाठी का दबदबा और आतंक ना केवल बाहर बल्कि घर के भीतर भी था। मृतक संजू त्रिपाठी का समूचे परिवार से विवाद था। इस विवाद के पीछे संपत्ति विवाद तो था ही, साथ ही साथ आशनाई भी एक अहम वजह थी। बिलासपुर पुलिस के अनुसार संजू त्रिपाठी के पिता जयनारायण त्रिपाठी जिसे दत्तक पुत्री बनाया था, उससे संजू और उसके पिता के अवैध संबंध थे। यह एक ऐसा मसला था जिसे लेकर लगातार विवाद होता था। संपत्ति को लेकर विवाद और गहरा गया। मृतक संजू त्रिपाठी का विवाद कमोबेश पूरे परिवार से ही था और उसकी धमक ऐसी थी कि परिजन बुरी तरह ख़ौफ़ खाते थे।हालिया दिनों जबकि संजू ने संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई कपिल त्रिपाठी पर हमला किया और जितनी जल्दी वह इस केस से बाहर आया, कपिल त्रिपाठी और उसके पिता जयनारायण त्रिपाठी ने यह तय कर लिया कि उसकी मौत से ही शांति हो सकती है।



यह खबर भी पढ़ें






एक सप्ताह नहीं एक महीने से चल रही थी तैयारी, बाहर से आए थे शूटर्स 



बिलासपुर पुलिस ने यह भी बताया है कि, शूटर जिन्होंने इस कांड को अंजाम दिया, वे सभी बाहर से थे। संजू त्रिपाठी उर्फ़ प्राणनाथ की रैकी ये शूटर्स क़रीब एक महीने से कर रहे थे। पुलिस के पास शूटर्स को लेकर फ़िलहाल तो कोई खबर नहीं है, लेकिन सूचना यह कि हत्या के इस मामले में बारह से अधिक लोग षड़यंत्रकारी के रुप में आरोपी बनेंगे।


CG News सीजी न्यूज Bilaspur shoot out the family had got the murder done the shooters had done the murder बिलासपुर शूट आउट परिवार ने कराई थी हत्या शूटरों ने किया था मर्डर